Bihar Police Exam Date and Cut Off 2023: बिहार पुलिस परीक्षा तिथि जारी इस बार कितना जाएगा Cut Off, यहां देखें फिजिकल टेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Exam Date and Cut Off 2023:- बिहार Police कांस्टेबल पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए जितना महत्वपूर्ण लिखित परीक्षा है उससे ज्यादा महत्वपूर्ण फिजिकल टेस्ट होने वाला है क्योंकि फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी यदि आप लोगों ने बिहार पुलिस कांस्टेबल New Bharti के लिए आवेदन किया है तो फिजिकल टेस्ट की जानकारी इस पोस्ट में पूरी विस्तार पूर्वक दी गई है Education Ki Duniya

Bihar Police Exam 2023 Latest Update

जैसा कि आप सभी को पता है कि 1 अक्टूबर से बिहार पुलिस का परीक्षा शुरू हुआ था और 15 अक्टूबर तक का होना था लेकिन 1 अक्टूबर का प्रथम एवं द्वितीय पाली का क्वेश्चन पेपर वायरल हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

इस आर्टिकल में आपको नया परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी मिलेगा और परीक्षा रद्द होने के बाद अब कितना क्यूट महिला और पुरुष सभी श्रेणी के लिए जाएगा उसके भी जानकारी दिया गया है

Bihar Police Exam date and Cut Off 2023

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आयोजित होने वाली है जिसके अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले से जुड़े शामिल प्रश्न दिए जाएंगे और हर प्रश्न पर एक नंबर दिया जाएगा

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही आप लोग फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई होंगे और फिजिकल टेस्ट में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए नीचे महत्वपूर्ण डिटेल दिए गए हैं जिसे आप लोग ध्यान पूर्वक पड़े और फिजिकल टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि उसी के आधार पर आप लोगों का मेरिट लिस्ट बनेगा

दौड़ – अधिकतम 50 अंक । ( सभी वर्गों के पुरुषों ) 

  • सभी वर्गों के पुरुषों को 1 मील (1.6 किमी) की रेस अधिकतम 6 मिनट में पूरी करनी ही होगी।
  • जो 5 मिनट से कम में पूरी करेगा उसे 50 अंक मिलेंगे।
  • जो 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक में पूरी करेगा, उसे 40 अंक मिलेंगे।
  • 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक 30 अंक
  • 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक 20 अंक

6 मिनट से अधिक समय लगाने पर असफल घोषित कर दिया जाएगा

  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,
  • 4 मिनट से कम 50 अंक
  • 4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक
  • 4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक
  • 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक
  • 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक

  • सभी कोटि के पुरुषों के लिए 16 पौंड (7.25 kg) का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा ।
  • 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
  • 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक 13 अंक
  • 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक 17 अंक
  • 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक 21 अंक
  • 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक
  • 16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

  • 12 फीट से 13 फीट तक 09 अंक
  • 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक 13 अंक
  • 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक 17 अंक
  • 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक 21 अंक
  • 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक
  • 12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 4 (चार) फीट

  • 04 फीट – 13 अंक
  • 04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक
  • 04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक
  • 05 फीट 25 अंक
  • 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

Read More…. 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 3 (तीन) फीट

  • 03 फीट 13 अंक –
  • 03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक
  • 03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक
  • 04 फीट 25 अंक

Bihar Police Cut Off 2023 Post 21391

नीचे महिला और पुरुष दोनों का कितना कट जाएगा उसके बारे में टेबल में पूर्ण रूप से बताया गया है उसी के अनुसार आप परीक्षा में कितना प्रश्न सही कर पाएंगे तब जाकर आपका रिजल्ट होगा और आप फिजिकल के लिए शामिल हो पाएंगे

Male cut off 2023
CategoryCut Off Marks
General70 – 78 Marks
WES66 – 75 Marks
SC65 – 70 Marks
ST57 – 60 Marks
BC65 – 70 Marks
EBC62 – 67 Marks

 Female cut off 2023

CategoryCut Off Marks
General65 – 70 Marks
WES60 – 65 Marks
SC55 – 60 Marks
ST45 – 50 Marks
BC50 – 55 Marks
EBC55 – 60 Marks
Bihar Police Official Notice 
Exam Cancel Notice PDF

Bihar Police New Exam Date Released

परीक्षा रद्द होने के बाद बिहार सरकार के द्वारा कब परीक्षा लिया जाएगा तो आप सभी को बता दे की बिहार सरकार ने नवंबर के अंतिम सप्ताह परीक्षा लेने की अपडेट दी है

सबसे खास बात जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे 1 अक्टूबर को तो क्या उनका भी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा तो साफ-साफ बताया गया है कि जो छात्र परीक्षा दिए हैं उन्हीं का सिर्फ एडमिट कार्ड जारी होगा

Leave a Comment